
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
हाल ही में पलारी विकासखण्ड के ग्राम जर्वे में स्वतंत्रता सेनानियों के मुर्तियों पर कालिक पोतने की घटना ने सर्व समाज की छवि को धूमिल किया था। वही, तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसे ग्राम पंचायत से खबर निकलकर सामने आई है। जहंा गांव के एक व्यक्ति के द्वारा गांव में पिछले पांच छै वर्षो से तालाब पार में स्थापित न्याय के देवता शनि देव महराज की मुर्ति को खण्डित कर तालाब पार में ही स्थापित शिव लिंग को तालाब में फेके जाने की घटना सामने आई है। शनि मंदिर को खण्डित करने व शिवलिंग को तालाब में फेके जाने की घटना से ग्रामीणों में जिला के आस्था प्रेमियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही, इस धार्मिक आस्था को खण्डित करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग किये है।
विदित हो कि लवन थाना क्षेत्र से महज 4 किमी दूर मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुण्डा के कोर्रा तालाब में पिछले पांच छै वर्षो से गांव के ही व्यक्ति रामचरण वर्मा के द्वारा पांच वर्ष पहले शनिदेव महराज की मूर्ति स्थापना किया गया था। कोर्रा तालाब में स्थापित शनिदेव की मूर्ति को गांव के ही व्यक्ति कमलेश्वर वर्मा पिता पुनाराम वर्मा उम्र 49 वर्ष के द्वारा धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए मूर्ति को खण्डित किया गया। वही, तालाब पार में ही शिवलिंग की जो स्थापना किया गया था उसे उखाड़कर तालाब में फेंक दिया गया। जैसे ही शनिदेव की मूर्ति व शिवलिंग को तालाब में फेंके जाने की जानकारी मिली ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। वही , शनिदेव मंदिर की स्थापना किये गये रामचरण वर्मा के द्वारा मिटिंग बुलाई गई। जिसमें आरोपी कमलेश्वर वर्मा के द्वारा नशे में धूत होकर ग्रामीणों को धमकाया, चमकाया गया। जिसके बाद प्रार्थी रामचरण वर्मा ने ग्रामीणों की सहयोग से लवन थाना में धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले के साथ कार्यवाही की मांग को लेकर लवन थाना में शिकायत किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर लवन पुलिस थाना द्वारा आरोपी कमलेश्वर वर्मा के विरूद्व धारा 196 (2), 298 बीएसएन की धारा के तहत गिर0 न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है। वही, कमलेश्वर वर्मा के पुत्र विष्णु वर्मा उम्र 25 वर्ष ने अपने पिता के साथ रहकर शराब के नशे में धूत होकर ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज किया गया था। वही, आसपास के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ न कर सके।











