बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार लवन मार्ग पर फिर एक अज्ञात वाहन ने एक गाय को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इस मार्ग पर एक दो दिन बेजुबान पशुओं की मौत हो रही है। एक तरफ जिला प्रशासन के द्वारा बेजुबान छुट्टा मवेशियों को कांजी हाउस में रखने रोड से बाहर रखकर उसकी देखभाल करने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी करने के बाद भी बलौदाबाजार राष्ट्रीय राजमार्ग वाली सड़क पर प्रशासन और सरकार की कमजोरी की वजह से बेजुबान पशुओं की दुर्घटनाओं में लगातार मौत हो रही है, उसके बाद भी प्रशासन और ना ही सरकार इस ओर विशेष रूप से ध्यान दे रही है। वही, इन बेजुबान छुट्टा मवेशियों की वजह से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। यह छुट्टा मवेशी किसानों की खेत में झुण्ड के झुण्ड पहुंचते है, जिससे फसल बर्बाद हो रही है। लगातार दुर्घटनाओं में हो रही मौत एवं किसानों की फसल को हो रही नुकसान के संबंध में सामाजिक संस्थाओं के लोगों को आगे आने की आवश्कता है। जिससे दुर्घटना एवं किसानों को हो रही समस्याओं से निजात मिल सके।
विदित हो कि अज्ञात बेजुबान मवेशियों की हो रही मौत के संबंध में हमारे प्रतिनिधि के द्वारा लगातार समाचार प्रकाशन किया जा रहा है। लेकिन फिर भी जिम्मेदार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो रहा है। हालांकि शांम होते ही नगर पंचायत प्रशासन के कर्मचारियों के द्वारा मुख्य मार्ग से मवेशियों को हटाकर आबादी क्षेत्र में कर देते है, कुछ समय बाद यह मवेशी फिर से सड़कों पर पहुंचकर विचरण करने लग जाते है, जिससे वाहन चालको को अपनी वाहन को सुरक्षित इन पशुओं को बचाकर निकालने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वही, मवेशियों की वजह से ही छोटी-मोटी दुर्घटनाए घटित भी हो रही है। साथ ही बड़ी वाहनों से मवेशियों की मौत हो रही है। पशुपालक वर्ग को भी अपने-अपने पशुओं को खुला छोड़ देते है, गाय जन्म देने के बाद घर लेकर चले जाते है, बाकि समय खुला ही छोड़ देते है। वही, बारिश के मौसम में यह बेजुबान मवेशी साफ सुथरा वह जगह ढुंढते है, मवेशियों को सड़क ही सुन्दर नजर आता है, इस वजह से पूरे दिनभर यह मवेशी रोड के डिवाइडर एवं बीच सड़क पर बैठे रहते है।
इस संबंध में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने मवेशियों की सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौत एवं किसानों का फसल की नुकसान को बचाने के लिए रोका-छेका अभियान के तहत नगर एवं गांवों में गौठान का निर्माण कराया गया था। लेकिन इस वर्ष भाजपा सरकार में इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे इन छुट्टा बेजुबान मवेशियों को सुरक्षित रखा जा सके। भाजपा सरकार इस ओर विशेष ध्यान नहीं दे रही है। यह सरकार केवल औपचारिका निभाने का काम कर रही है। आए दिन बेजुबान मवेशियों की मौत हो रही है, साथ ही किसानों के फसलों का नुकसान भी हो रहा है। इस ओर सरकार एवं प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
क्या कहते है किसान समिति के अध्यक्ष
किसान समिति का बैठक 21 अगस्त बुधवार को रखा गया था, जिसमें ज्यादा संख्या में किसान नहीं पहुंचने की वजह से बैठक नहीं हो पाया। अगला बैठक एक-दो दिन में होगा। उसके बाद ही बेजुबान छुट्टा मवेशियों को कहा रखना है, इसके संबंध में चर्चा की जाएगी।
नरेन्द्र कुमार साहू, अध्यक्ष
किसान समिति, लवन
क्या कहते है सीएमओ
लवन नगर के मुख्य मार्गो में विचरण कर रहे बेजुबान मवेशियों को हमारे कर्मचारियों के द्वारा रोजाना हटाकर दूसरे स्थान पर रख रहे है, ताकि दुर्घटना ना हो, लेकिन यहा के पशुपालकों के द्वारा अपनी पशुओं को खुला छोड़ देने की वजह से यह समस्या बन रही है। दो दिन बाद किसान समिति का बैठक रखा गया है, जिसमें पशुओं को अस्थाई गौठान में रखने के लिए चर्चा की जाएगी।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन