शराब कोचियाओं पर शीघ्र करें कार्यवाही
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम धाराशिव की स्व सहायता समूह की महिलाएं सरपंच सम्मेबाई पटेल के नेतृत्व में शुक्रवार को शाम 5 बजे लवन थाना पहुंचकर गांव में अवैध रूप से बिक रहे शराब को बंद कराने की गुहार लगाई। वहा की महिलाओं ने बताया कि ग्राम धाराशिव मे कोचियों के द्वारा देशी-अंग्रेजी एवं महुआ शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का घर से निकलना दुभर हो गया है। बाहर के कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के घर में शराब पहुंचाई जा रही है।
शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया की अवैध शराब की बिक्री से ग्राम धाराशिव का माहौल खराब हो रहा है। शांम होते ही गांव के चौक-चौराहों पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। अब युवाओं के साथ-साथ भी किशोर वर्ग के भी नशे का आदी हो रहे है। गांव में खुलेआम शराब बेचे जाने से बच्चों पर भी गलत असर पड़ने लगा है। महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों को कई बार समझाने के बावजूद नहीं मान रहे है। महिलाओं के द्वारा गांव में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता रैली भी निकाली जा चूकी है। जिसका भी असर शराब कोचियों पर नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भी कारवाई के लिए पकड़कर छोड़ देती है, इसके चलते कोचियों का हौसला बुलंद हो जाता है और शराब कोचिया और भी अधिक मात्रा में शराब बेचता है। इससे गांव का माहौल ख़राब हो रहा है।
क्या कहते है लवन पुलिस
ग्राम धाराशिव की स्व सहायता समूह की महिलाओ एवं ग्रामीणों के द्वारा गांव में अवैध शराब की बिकी बंद कराने के लिए थाना में आवेदन दिए है, शिकायत मिलने पर शराब कोचियो के खिलाफ कार्यवाही किया जावेगा।
किशुन कुंभकार उप निरीक्षक
पुलिस थाना लवन