बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण भारत में जीवन स्तर और जीवन गुणवत्ता में सुधार हेतु गरीब व बेघर आवासहीन परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अति महत्वाकांक्षी एवं संवेदनशील योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का शत प्रतिशत सफलता एवं तकनीकी के मार्गदर्शन में समय सीमा में पूर्ण करने के उद्देश्य से अब जिला एवं जनपद प्रशासन सख्त हो गई है। इस योजना की सफलता को लेकर अब जिला एवं जनपद प्रशासन जगह जगह विशेष प्रकार की विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर हितग्राहियों एवं लाभार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा आवास दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम पंचायत पनगांव में आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी एवं छाया विधायक विधानसभा कसडोल धनीराम धीवर अध्यक्षता जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पनगांव के सरपंच श्रीमती दीप्ति प्रेमराव मराठा एवं जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल थे।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल उपस्थित जन समुदाय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की इस अति महत्वाकांक्षी योजना को समय सीमा पर निर्धारित मापदंड के आधार पर एवं तकनीकी मार्गदर्शन पर पूर्ण कराएं इस कार्यक्रम की उद्देश्य एवं सफलता तभी सार्थक होगी जब हम स्वीकृति सभी आवासों को निर्धारित समय पर तकनीकी मार्गदर्शन में पूर्ण कर शासन को भी सहयोग प्रदान करें। वर्ष 2023-24 के पूर्ण आवास एवं 24-25 के नवीन आवास के हितग्राहियों को चाबी एवं अभिनंदन पत्र देकर किया गया। सम्मानित पूर्ण आवास के हितग्राही खिलावन धीवर पनगांव दिलीप रात्रि पनगांव पुसऊ जांगडे पनगांव नीलकमल वर्मा सकरी भागवत सोनवानी सुढेली इसी प्रकार नवीन आवास के हितग्राही इंदिरा बाई साधना यादव लीमाही विजय कुमार ध्रुव सुंढेली विमल बघेल पनगांव रामनारायण पनगांव संतोष बघेल पनगांव लीलाबाई कुर्रे प्रकाश मीरी हीरा सिंह मीरी लखन लाल वर्मा पिता घासीराम वर्मा ग्राम पंचायत जुड़ा को भी अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत पनगांव में विकासखंड स्तरीय आवास दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कसड़ोल विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक धनीराम धीवर जिला पंचायत बलौदा बाजार भाटापारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल ग्राम पंचायत पनगांव के सरपंच दीप्ति प्रेम राव मराठा ग्राम पंचायत जुड़ा के सरपंच श्यामलाल गीतलहरे ग्राम पंचायत बरदा के सरपंच जितेंद्र कुमार खुटे कार्यक्रम अधिकारी अविनाश पैकरा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पूजा करकेट्टा उप अभियंता डीपी साहू तकनीकी सहायक संदीप निषाद मनाली वर्मा लाली वर्मा प्राची वर्मा प्रीति मतावले अश्वनी दीवान योगेश अजगले पंचायत सचिव में हरिकिशन वर्मा बाबूराम साहू जितेंद्र कुमार साहू आनंद ग्राम साहू संत कुमार अनंत राजू लहरी रेखा वस्त्रकर सरिता श्रीवास शैलेंद्र यादव महिला स्वयं सहायता समूह के एवं सक्रिय सदस्य देवती सेन केंवरा मारकंडे दुर्गा गोस्वामी शकुंतला ध्रुव नागेश्वरी तिवारी भुवनेश्वरी नायक तलेश्वरी साहू ललिता वर्मा अंजू रात्र चंद्रकला मानिकपुरी रेनू वर्मा ज्योति कुर्रे सीमा पटेल सविता कुर्रे सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सैकड़ो लाभार्थी उपस्थित थे।