बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत अहिल्दा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय सतनाम ग्रंथ का आयोजन मुख्य मार्ग शांति नगर अहिल्दा में रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में संत, महंत, सतपंथी, मानवतावादी चैकी पार्टी के द्वारा चैकी आरती होगा। यह कार्यक्रम 25 दिसम्बर सोमवार को ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ होगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक संदीप साहू रहेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 25 दिसम्बर को होगा एवं समापन 01 जनवरी सोमवार को सहस्त्रधारा, गंगाजल स्नान शांम 5 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में गुरू गद्दी पूजा पंडित रामेश्वर बंजारे एवं साथीगण ग्राम कारी के द्वारा किया जावेगा। चैकी पार्टी के लिए प्रत्येक टोली को कम से कम 4 सदस्य आना अनिवार्य होगा। प्रत्येक टोली को प्रोत्साहन राशि एवं श्रीफल से सम्मानित भी किया जायेगा। आयोजक समिति के सदस्य शंभू घृतलहरे ने बताया कि उक्त आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल पर पूरी रंग, रोगन साज-सजावट की जा रही है। सभी सतनाम प्रेमियों को अधिक से अधिक की संख्या में आने की अपील की गई है।