बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ की प्रांतीय निर्देशानुसार जनपद पंचायत पलारी में ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव का विधिवत निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसमें निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू शरद देवांगन ज्ञानचंद नायक बलदाऊ प्रसाद साहू ब्लॉक अध्यक्ष अग्नि कुमार निर्मलकर हरिकिशन वर्मा बालराम वर्मा पवन साहू सहित पदाधिकारी ने निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसमें जनपद पंचायत पलारी के दो अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें श्रीकांत बघेल एवं मनीराम यादव ने अपना नामांकन भरा जिसमें कुल 95 सचिवों ने मतदान में हिस्सा लिया जिसमें श्रीकांत बघेल को 44 मत एवं मनीराम यादव को 51 में प्राप्त हुआ इस प्रकार मनीराम यादव 7 वोटो से विजई घोषित किया गया आज के इस निर्वाचन की प्रक्रिया में जनपद पंचायत पलारी के नरेंद्र चंद्राकर योगेश वर्मा माखन साहू जुदामनी साहू मोहम्मद समीर खान कमलेश साहू राजेश साहू राजेश वैष्णव डायमंड वर्मा तुलेश्वर वर्मा घासीराम टंडन मुकेश टंडन के हर सिंह ठाकुर मुकेश चंद्राकर सरिता पैकरा उमा साबरी लक्ष्मी यादव सही सभी सचिव उपस्थित थे।