भद्रा में आयोजित की गई थी कबड्डी प्रतियोगिता
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत भद्रा में जयगढ़ कबड्डी के तत्वाधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुलोचना यादव पूर्व जनपद अध्यक्ष रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल व्यक्ति का सर्वागीण विकास करने में सहायक होता है। कबड्डी भारत की सर्वाधिक पारंपिक खेल है। प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती है। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि अगली प्रतियोगिता की तैयार में जुट जाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में पहला ईनाम 10 हजार रूपये श्रीमती सुलोचना यादव के द्वारा रखा गया था। जिस पर जय मां चण्डी कांसा की टीम ने कब्जा किया। दूसरा ईनाम 7 हजार रूपये रोहित निषाद ग्राम पंचायत भद्रा के सरपंच के द्वारा गया था जिस पर कबड्डी दल टेकारी ने कब्जा किया। तीसरा ईनाम 5 हजार रूपये जितेन्द्र पैकरा डमरू परिक्षेत्र कंवर समाज के द्वारा रखा गया था। जिस पर जय महामाया हिरमी ने जीत दर्ज की। वही चौथा ईनाम 3 हजार रूपये पर बिल्हा की टीम ने कब्जा किया। इस दौरान प्रशांत यादव, रामचन्द्र पैकरा, जनिराम निर्मलकर, दुर्गेश कुमार, सुरेन्द्र पैकरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।