शासकीय महाविद्यालय लवन में संविधान दिवस मनाया गया।
बलौदाबाज़ार
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवम् राजनीति विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस पर विविध आयोजन किए गए। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय मिश्रा ने संविधान निर्मात्री सभा के गठन, प्रस्तावना में अंतर्निहित जवाहर लाल नेहरू की संकल्पना, प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर और बी. एन रॉय के योगदान, संविधान निर्मात्री सभा में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधित्व, घनश्याम गुप्त द्वारा संविधान का अनुवाद तथा आपसी सद्भाव के संदर्भ में विद्यार्थियों को संबोधित किया।
अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक आर के खांडेकर ने संविधान के लोककल्याणकारी मूल्य, भारत के प्रशासन में संविधान के महत्व,वंचितों, महिलाओं और श्रमिकों सहित सर्व वर्गों के उत्थान के लिए बाबा साहब के अतुलनीय योगदान, संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद तथा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र छात्राओं ने संविधान के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के संयोजक सहा. प्राध्यापक धनंजय हिरवानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं.
भाषण प्रतियोगिता में एम ए राजनीति विज्ञान के छात्र भरत कुमार निषाद तथा क्विज प्रतियोगिता में बीएससी भाग तीन की छात्रा कु. नव्या अनन्या मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे।
उक्त आयोजन में सहायक प्राध्यापक कमलनारायण घृतलहरे, चंद्रशेखार डहरिया, अतिथि व्याख्याता श्रीमती गुलशन वर्मा,बलराम साहू, कुलदीप पटेल, डॉ. स्नेह गुप्ता,रासेयो स्वयंसेवकों सहित समस्त छात्र छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।