लवन इण्डेन गैस एजेंसी में गैस नहीं मिलने से आम उपभोक्ता हो रहे है परेशान
बलौदा बाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन। लवन नगर में इण्डेन गैस एजेंसी संचालित है लेकिन विगत 8 माह से गैस एजेंसी को बंद कर दिया गया। लवन नगर सहित आसपास 72 गांव में लवन इण्डेन गैस एजेंसी से गैस सिलेण्डर प्रदान किया जा रहा था। साथ ही घर पहुंच सेवा भी दिया जा रहा था। इण्डेन गैस एजेंसी बंद होने के कारण समस्त उपभोक्ताओं का कनेक्शन बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार में ट्रांसफर कर दिया गया था। बम्लेश्वरी गैस एजेंसी में ट्रांसफर लवन क्षेत्र की उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रसोई गैस में सब्सिडी की राशि पाने के लिए गैस एजेंसी का चक्कर लगा रहे है। क्योंकि लवन गैस एजेंसी में 17 हजार गैस कनेक्शन है। जिसमें से 3 हजार गैस कनेक्शन को लवन इण्डेन गैस एजेंसी में ट्रांसफर किये है। गैस कनेक्शन को एरिया प्रभारी द्वारा बलौदाबाजार से लवन ट्रांसफर नहीं किये गये है। पेट्रोलियम कारर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा गैस एजेंसी के संचालको को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि 21 दिसम्बर तक सभी उपभोक्ताओं का ई के वाई सी का कार्य पूरा कर लिया जावे यदि उपभोक्ता ईकेवाईसी नहीं कराते है तो रिफलिंग में परेशानी हो सकती है। साथ ही साथ कनेक्शन ब्लाॅक हो सकता है। उक्त परेशानी उपभोक्ताओं को लवन में गैस नहीं मिलने से आम उपभोक्ता परेशान है। एरिया प्रभारी के द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने की वजह से 14 हजार कनेक्शन बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार से लवन इण्डेन गैस एजेंसी में ट्रांसफर नहीं किये है। जिसकी खामियाजा लवन सहित 72 गांव की जनता को परेशानी हो रही है। उपभोक्ताओ को गैस नहीं मिलने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। सभी उपभोक्ता आंदोलन करने की तैयारी कर रहे है।
इस संबंध में उपभोक्ता पंकज अग्रवाल सहित कई और उपभोक्ता ने बताया लवन में गैस नहीं मिलने से बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। 14 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन 14 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार में ट्रांसफर कर दिया गया है। अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या बनी हुई है।
इस संबंध में एरिया ऑफिसर प्रवीन देवगडे ने बताया कि समस्या कहां है चेक करके ही बता सकते हैं