विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान कल
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ में दो चरणो में विधानसभा चुनाव हो रहे है। पहले चरण के 20 सीटो पर मतदान 07 नवम्बर को हो गया है। दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान 17 नवम्बर शुक्रवार को होगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई। सुबह 7 बजे से 5 बजे तक वोटिंग की जायेगी। जिला प्रशासन की ओर से सभी बुथो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। आपको बता दें कि बलौदाबाजार की तीन विधानसभा सीटों में इस पर प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कसडोल विधानसभा सबसे हाई प्रोपाइल सीट मानी जाती है, इस सीट पर दिग्गजों का कब्जा रहा है। हालांकि पिछले चुनाव में स्थानीय प्रत्याशि को प्राथमिकता दी गई थी। जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों ने स्थानीय प्रत्याशियों को चुनाव मैंदान में उतारा है। इस विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा युवा मतदाता उत्सुक नजर आ रहे है। युवा वर्ग इस बार कौन से मुद्दे को लेकर चुनाव करेंगे। यह तो फिलहाल परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल सभी बूथों में प्रशासन के द्वारा व्यापक रूप से तैयारी कर दी गई है।