आदर्श मतदान केंद्र सकरी में मतदान की आवश्यकता तैयारी पूर्ण
बलौदा बाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार की निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 बलोदा बाजार जिला अन्तर्गत आने वाले सभी कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 भाटापारा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 46 के में होने वाले निर्वाचन 17 नवंबर 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव की मतदान की आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। निर्वाचन को पूर्ण रूप से विवाद रहित एवं निर्विघ्न संपन्न करने के उद्देश्य से शासन द्वारा लगभग सभी मतदान केदो में सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है मतदान दल के सभी अधिकरी कर्मचारीयों को मतदान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र में रवाना किया जा रहा है ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि शासन के निर्देशानुसार 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतदान के लिए लगभग सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है ग्राम पंचायत सकरी मतदान केंद्र क्रमांक 39 में कुल 1247 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें सड़क पर डबरी पारा घासीदास पारा रामायण चौक खमरिया रोड प्रेम नगर बजरंग चौक खतहीपारा महामाई गौठान पारा सम्मिलित रहेगा इसी प्रकार मतदान केंद्र क्रमांक 140 में कुल 785 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें बजरंग चौक ठाकुरदाई स्कूल पर गौतिया पारा धीमरपारा खमरिया रोड राम मंदिर पारा के लगभग सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे आदर्श ग्राम पंचायत सकरी में मतदान के पूर्व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की भी तैनाती की गई है जिसमें प्रधान आरक्षक विनोद सिंह आरक्षक पुरुषोत्तम मनोज पुरोहित शिव शंकर सभी जवान अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए मतदान केंद्र में एक दिन पूर्व ही पहुंच चुके हैं और सभी जवानों द्वारा ग्राम पंचायत सकरी में भ्रमण करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन कर शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।