मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की तैयारी पूरी,कलेक्टर ने की समीक्षा
चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 650 से अधिक कर्मचारी रहेंगे तैनात, बनाएं गए है 90 काउंटर
बलौदाबाजार, फागूलाल रात्रे, लवन।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्य को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होने सभी अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी में किसी भी दल को समान प्राप्त करने एवं जमा करने में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखें।निर्धारित समय अनरूप सभी कार्य पूर्ण होना चाहिए. उन्होने मंडी परिसर में पार्किंग से लेकर मूलभूत सुविधाओं को शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है। जिले से संबधित चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए 668 कर्मचारी वितरण में तैनात रहेंगे जिसमें विधानसभा बिलाईगढ़ क्रमांक 43 में 78, कसड़ोल 44 में 240, बलौदाबाजार 45 एवं भाटापारा 46 में 150 -150 कर्मचारी शामिल है। इसी तरह चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए वितरण हेतु 90 काउंटर बनाए गए है। जिसमें विधानसभा बिलाईगढ़ क्रमांक 43 के लिए 10 कसड़ोल 44 के लिए 35 बलौदाबाजार 45 के लिए 20 एवं भाटापारा 46 के लिए 25 काउंटर शामिल है। बैठक में सभी रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहें। इस दौरान अपर कलेक्टर बीसी एक्का,अनुपम तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, सभी रिटर्निग अधिकारी सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।