धनीराम धीवर के पक्ष में जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी वर्मा का प्रचार प्रसार जोरों पर
बलौदाबाज़ार
फागूलाल रात्रेलवन।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार-प्रसार चरम सीमा पर है। प्रत्याशियों को जिताने उसके समर्थकों का गांव गांव घर द्वार सघन जनसंपर्क जारी है और अपने-अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं के पास पहुंचकर अपने-अपने पक्ष में रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी तिलक वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर के पक्ष को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक अपने समर्थकों व महिलाओं की टीम के साथ अपने क्षेत्र क्रमांक के गांव-गांव में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य भुवनेश्वरी तिलक वर्मा ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के छेरकाडीह छडीया कोसमंदा बांसबिनौरी धमनी खैरी में महिला मोर्चा के पदाधिकारी के साथ भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर को जीताने के लिए कमल छाप में वोट देने की अपील की गई। यह बात बताना लाजिमी हो कि भुवनेश्वरी तिलक वर्मा की उसकी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक के गांवो में अच्छी पकड़ है और भाजपा प्रत्याशी धनीराम को लीड दिलाने के साथ साथ जिताने में एक अहम भूमिका साबित हो सकती है।