दीवालों से अब तक नहीं निकला पूर्व प्रत्याशियों का वाॅल पेटिंग
निर्वाचन आयोग की नजर नहीं, चुनाव प्रभावित होने की आशंका जाहिर
बलौदाबाज़ार
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर विधानसभा का चुनाव होना है। जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवम्बर को हो गया। दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर 2023 को होना है। इसके बावजूद भी अभी अधिकांश ऐसे ग्राम पंचायत है, जहंा पर पूर्व में किये गये विधानसभा चुनाव के लिए वाॅल पेटिंग अभी तक नहीं किया गया है। अभी भी अधिकांश ग्राम पंचायत ऐसे है, जहंा पर पूर्व प्रत्याशियों का वाॅल पेटिंग अभी देखने का मिल रहा है। साथ ही अन्य लोगों का वाॅल पेटिंग नजर आ रहा है। इस प्रकार के वाॅल पेटिंग से निश्चित रूप से मतदान प्रभावित हो सकता है। इसमें कहीं न कहीं सचिव की लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत चिचिरदा के अधिंकाश दिवालों पर पूर्व विधायक प्रत्याशियों के अलावा अन्य लोगों का वाॅल पेटिंग नजर आ जायेगा। इस प्रकार के वाॅल पेटिंग होने से निश्चित रूप से मतदान प्रभावित हो सकते है। मतदाताओं का मन भ्रमित हो सकता है। वही, निर्वाचन आयोग को धोखे में रखने वाली बात हो सकती है। निर्वाचन आयोग को इसके संबंध में किस प्रकार की जानकारी दी गई है, यह बात बाद में स्पष्ट हो सकेगी। बहरहाल अभी भी अधिकांश ग्राम पंचायतों में चुनाव से संबंधित वाॅल पेटिंग देखने को मिल सकती है, जिससे निश्चित रूप से चुनाव प्रभावित हो सकता है।
इस संबंध में हमने ग्राम पंचायत चिचिरदा के सचिव हेम कुमार साहू से चर्चा किया उसने कहा कि आपकों जो छापना है, छाप लो, मेरा इसमें मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता है।
हेम कुमार साहू, सचिव
ग्राम पंचायत चिचिरदा