कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू का डोर टू डोर जन आशीर्वाद यात्रा जारी मांगा आशीर्वाद
बलौदा बाज़ार, फागूलाल रात्रे, लवन। तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष एवं कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू की जन आशीर्वाद यात्रा अभियान में तेजी आई है। इन दिनों उनके द्वारा सुबह से लेकर देर रात तक लगातार 15 से 20 गांवो का दौरा कर आम नागरिकों के बीच पहुंचकर कांग्रेस की सरकार बनाने और अपने लिए समर्थन मांगते हुए मतदाताओं का पैर छूकर आशीर्वाद मांग रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू दिग्गज नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अपने जन आशीर्वाद यात्रा अभियान के दौरान 2 नवम्बर को कोट देवरीकला सिंनोधा मुडियाडीह भद्रा मुड़पार मल्दा पिकरी मडकड़ा खैरा झबड़ी लखमई शक्ति छेछर थरहीडीह एवम 3 नवम्बर को अमेरा छेरकापुर कोनारी में मल्लीन मोहतरा तिल्दा सहित 15 गांवो जनसंपर्क कर रहे और क्षेत्र के मतदाताओं को 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद व समर्थन की अपील की। संदीप साहू सभी वर्गों के मतदाताओं से सीधे भेंट मुलाकात कर रहे हैं। भेट मुलाकात के दौरान क्षेत्र के किसानों और सभी वर्गों के मतदाताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन 5 वर्षों में किसानों भूमिहीन श्रमिकों युवाओं महिलाओं छोटे व्यापारियों से लेकर कर्मचारियों का ख्याल रखा है उनके जन कल्याणकारी नीतियों की वजह से गांव गरीब किसान मजदूर सभी तरक्की कर रहे हैं हमें कांग्रेस सरकार पर पूरा भरोसा है।