भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर ने श्याम भाई के साथ मिलकर किया धुआंधार जनसंपर्क
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी धनीराम धीवर नामांकन दाखिल करने के पश्चात प्रथम जनसंपर्क अभियान नगर पंचायत कसडोल में प्रदेश महिला मोर्चा के पदाधिकारी श्यामबाई साहू के साथ प्रातः 10:00 बजे से घासीदास चौक में जैतखाम पर सर झुका कर दंडवत प्रणाम करते हुए एवं महामाया मंदिर में माताजी से आशीर्वाद लेते हुए अपनी जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। प्रथम दिन भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर द्वारा नगर पंचायत कसडोल में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए हड़पाड़ा बलार रोड पैराडाइस होटल बागड़ाई पारा बजरंग चौक बाजार चौक पारस नगर शिरपुर रोड होते हुए ग्राम बोरसी नारायणपुर सेमरिया में धुआंधार जनसंपर्क किया गया सभी जगह भाजपा प्रत्याशी का गर्म जोशी से गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया एवं उत्साही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एवं मतदाताओं द्वारा प्रत्याशी का स्वागत करते हुवे अब नहीं सहीबो बदल के रहीबो का नाराबाजी के साथ पूरे दिन नगर भ्रमण किया गया एवं पैदल यात्रा करते हुए मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर पंचायत कसडोल के मतदाताओं ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय प्रत्याशी होने के साथ-साथ प्रत्याशी के मृदु भाषी मिलनसार एवं सरल एवं सहज होने के कारण आत्मीयता के साथ स्वागत करते हुए इस बार परिवर्तन कर प्रदेश में पूरी भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनाने का आह्वान किया, एवं नरेंद्र मोदी के साथ चलते हुए कमल खिलाने का आह्वान किया गया। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर द्वारा एक छोटे से सामान्य कार्यकर्ता के घर खाना खाकर कार्यकर्ताओं का दिल दिल जीत लिया आज की इस धुआंधार जन्म संपर्क में प्रत्याशी के साथ महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्याम भाई साहू मंडल अध्यक्ष मेला राम साहू कैवर्त्य समाज लवन परिक्षेत्र के पुर्व अध्यक्ष रामकुमार कैवर्त्य पुर्व जनपद सदस्य कोयल दास मानिकपुरी रामचंद्र ध्रुव दिनेश कश्यप रामलाल कुर्रे निर्मला साहू युवा मोर्चा के सकरी कार्यकर्ता रेशम लाल वर्मा हरिकांत साहू अर्जुन यादव अभिलाष पटेल राजीव साहू भीखम जायसवाल नीलांबर यादव अनुराधा केवट रामशिला अनीता गोमती रामवती वर्मा कपूर कमल हर प्रसाद वर्मा रितेश देवांगन अरुण मेहर नरेंद्र डसेन के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण जन एवं कार्यकर्त्ता उपास्थित थे।