बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
महिलाएं पति की लम्बी आयु, उत्तम स्वास्थ्य व सुखद वैवाहिक जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी। महिलाए अपने सुहाग की लम्बी आयु व खुशहाल जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। बुधवार 01 नवम्बर को करवा चौथ का व्रत मनाया जायेगा। यह हर वर्ष कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि मनाया जाता है। महिलाए इस दिन पूरे दिन तक निर्जला व्रत रखती है, और रात्रि में चन्द्रमा को अध्र्य देती है, जिसके बाद उनका व्रत पूरा माना जाता है। महिलाए इस दिन सोलह श्रृंगार कर भगवान शिव, माता पार्वती व भगवान गणेश की पूजा करती है और पति के सुरक्षित जीवन व अपने सौभाग्य वृद्वि की कामना करती है। लवन नगर की महिलाओं ने बताया कि वे पिछले कई वर्षो से करवा चौथ का व्रत रखती आ रही है। इस साल भी वह करवा चौथ रखेगी। सबसे पहले सरगी करती है, उसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रखती है। चांद दिखने के बाद उसकी पूजा करती है, और फिर पति के हाथो पानी पीकर अपना व्रत तोड़ती है।