बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
। 01 नवम्बर से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू होना है। इसके लिए जिला सहकारी बैंक लवन के अन्तर्गत आने वाले 12 समिति और 15 उपार्जन केन्द्रो में आवश्यक तेयारी पूरी कर ली गई है। सभी उपार्जन केन्द्रो पर बारदाना उपलब्ध करा दिये गए है। इस वित्तीय वर्ष में बारदाना की कमी नहीं होना बताया गया। इस वर्ष की धान की खरीदी के लिए समितियों की ओर से कांटा बाट सत्यापन, बैनर पोस्टर, नमी मापक यंत्र का सत्यापन हो गया है। इसके अतिरिक्त एक दो उपार्जन केन्द्रो को छोड़कर बाकी सभी उपार्जन केन्द्रो में हेमाल की व्यवस्था कर ली गई है। इस वर्ष धान खरीदी को लेकर कुछ बदलाव किया गया है, किसानों को धान बेचने के लिए अपने अंगुठा को बायोमैट्रिक डिवाइस में लाना होगा, इसके बाद ही खरीदी प्रारंभ होगी। लेकिन अभी तक लवन शाखा के उपार्जन केन्द्रो में उक्त डिवाइस नहीं पहुंच पाया है। जानकारी के अनुसार अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष खरीदी का लक्ष्य भी बढ़ गया है। समिति की ओर से खरीदी केन्द्रो के चारो तरफ घेराव कर सुरक्षित किया जा रहा है। खरीदी केन्द्रो की ओर से सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। खरीदी केन्द्रो तक वाहनों के आने-जाने के लिए एप्रोज अस्थाई मार्ग भी बनाई जा रही है। वही, धान खरीदी केन्द्रो में स्टेक करने के लिए धान भुंसी भरकर जमीन में बिछाया जा रहा है, फड़ में बिजली, पानी, कम्प्यूटर आर्द्रता मापी यंत्र लगाया जा रहा है। सभी धान खरीदी केन्द्रो में नया बारदाना पहुंच चूका है। वही, लवन शाखा अन्तर्गत 15 उपार्जन केन्द्रो में लगभाग चौदह हज़ार पंजीकृत किसानों के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान बेची जायेगी, पिछले वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष पंजीकृत किसानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
क्या कहते है शाखा प्रबंधक
लवन शाखा के अन्तर्गत आने वाले 15 उपार्जन केन्द्रो में धान खरीदी का प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही बायोमैट्रिक डिवाइस सभी केन्द्रो में पहुंच जाएगी, इस वर्ष पंजीकृत किसानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
शिव साहू, शाखा प्रबंधक
जिला सहकारी बैंक लवन