बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नाप-तौल विभाग के अधिकारी लवन नगर के अधिकांश दुकानदारों के यहां उपयोग किए जा रहे तराजू, बांट, कांटे, मीटर, लीटर, मीटर आदि का सत्यापन कार्य करने में रुचि नहीं ले रहे। इस हाल में नगर की दुकानों पर रोजमर्रा का सामान खरीदने वाले ग्राहक अमानक तौल व माप होने से ठगे जा रहे हैं। अधिकारियों की उदासीनता के चलते कुछ जगह पत्थर के बांटों का इस्तेमाल हो रहा है, तो कहीं बिना सील लगे तराजू, बांट, कांटे, लीटर व मीटर का इस्तेमाल होते भी देखा जा सकता है। बाजूद इसके नाप-तौल विभाग द्वारा इस ओर कार्रवाई नहीं की जा रही।
दुकानदारों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तराजू, बांट, कांटे, लीटर व मीटर का सत्यापन करने एवं सील लगाने के लिए नाप-तौल विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाए जाने का प्रावधान है। लेकिन लवन नगर में विभागीय स्तर पर इस तरह के कोई प्रयास नहीं किए गए जा रहे है।
नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में कुछ दुकानदार वर्तमान में पत्थर के बांटों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य कुछ दुकानदार भी इसी तरह के बांटों का उपयोग करते देखे जा सकते हैं। कुछ जागरूक दुकानदार नाप-तौल उपकरणों का सत्यापन समय समय पर पहुंचकर कराते है। नगर में ज्यादातार ऐसे दुकानदार हैं जो बिना सत्यापन कराए ही नाप-तौल उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्राहकों की सुविधा एवं नाप-तौल में गड़बड़ी होने वाली गड़बड़ी को रोकने सभी तरह के तराजू बांट का सत्यापन होना जरुरी है।











