बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी में परीक्षा पे चर्चा हेतू पालकों को आमंत्रित कर पालक मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा ने सभी बच्चों को नए वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही परीक्षा पे चर्चा करते हुए बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करने, नियमित वेशभूषा के साथ शाला आने एवं अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतू मन लगाकर पढ़ाई करने संबंधी आवश्यक जानकारी दी।साथ ही पालकों को अपने बच्चे के पढ़ाई के प्रति सजग रहने की अपील की। शिक्षक विनोद कुमार पटेल द्वारा नये वर्ष पर कक्षा तीसरी के प्रतिभावान बच्चों के साथ-साथ सभी बच्चों को विभिन्न पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। जिनमें नियमित उपस्थिति, हिंदी पठन,अंग्रेजी पठन सबसे अधिक पहाड़ा सुनाने, स्वच्छ वेशभूषा पर शाला आने वाले सभी बच्चों को कॉपी, पेन, पहाड़ा, पानी बॉटल कम्पास बॉक्स, मोंजा एवं चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया। संस्था प्रमुख चूड़ामणि द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष गिरवर प्रसाद वर्मा संस्था प्रमुख संतोष कुमार पैकरा, संकुल समन्वयक समारु दास बांधे, शिक्षक नरेंद्र कुमार साहू, अरुण कुमार रात्रे, लोमस कुमार कोसरे शिक्षिका सुकृता सेन, ज्यामिति यदु,दीपमाला तिवारी, गीतांजली पटेल, हुलसी वर्मा मनोज वर्मा लक्ष्मीनारायण वर्मा शाला के बच्चे एवं रसोईया उपस्थित थे।











