लंबित मांगों को शीघ्र पूरी किए जाने का दिया आश्वासन
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है और धान की खरीदी को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील रहती है। विदित है कि समर्थन मूल्य धान खरीदी के पहले 3 नवंबर 2025 से छत्तीसगढ़ कर्मचारी महासंघ तथा समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के संयुक्त तत्वाधान में बृहद अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया गया। जिससे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत सभी सहकारी कर्मचारी एक साथ आंदोलन में चले गए। स्थितियां नाजुक हो गई तथा धान खरीदी जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर सरकार पूरी तरह हरकत में आ गई। दोनों संगठन के कर्मचारियों के आंदोलन में एक साथ चले जाने से पूरे छत्तीसगढ़ के समितियां में ताला लग गया तथा सरकार द्वारा आनन फानन में डाटा एंट्री ऑपरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी तथा पूरे छत्तीसगढ़ में अन्य अन्य विभागों से कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की जवाबदारी और जिम्मेदारी दे दी गई। जिसके तहत पटवारी, आर ई ओ, कृषि विभाग के कर्मचारी शिक्षक आदि विभिन्न विभागीय कर्मचारियों को कार्य सोपा गया था।
15 नवंबर 2025 तक तक आते-आते ऐसा लग रहा था जैसे पूरा विभागीय अमला एक सप्ताह से केवल और केवल धान खरीदी कर रहा है छत्तीसगढ़ में कोई कार्य हो ही नहीं रहा क्योंकि सभी कर्मचारियों को धान खरीदी में लगा दिया गया था। तहसीलदार तक की ड्यूटी धान खरीदी में लगा दी गई थी।
छत्तीसगढ़ सरकार के लिए यह बड़ा ही भयावह स्थिति रही एक तरफ कर्मचारी अपने मांगों को लेकर अडिग रूप से डटे हुए थे तथा दूसरे तरफ सरकार उनकी मांगों को लेकर सजग नहीं थी। इस ऊहा पोह की स्थिति को अशोक बजाज की मध्यस्थता में पहल करके स्थिति को संभाला गया और सरकार और कर्मचारी संगठन के बीच संवाद की स्थिति बन पाई। जिससे प्रमुख मुद्दों पर सहकारिता मंत्री केदार कश्यप तथा खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल व मुख्यमंत्री के सानिध्य में चर्चा कर सहमति बनाई गई।
कर्मचारी संगठन द्वारा मांगों के संदर्भ में शीघ्र अतिशीघ्र क्रियान्वयन को लेकर दिनांक 17 दिसंबर 2025 को रायपुर जाना हुआ व अशोक बजाज से मिलकर अपनी मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर अशोक बजाज द्वारा मांगों पर शीघ्र पूरी किए जाने का आश्वासन दिया गया है तथा बताया गया की इस संदर्भ में चर्चाओं का दौर जारी है विधानसभा सत्र कंप्लीट होते-होते जल्द ही संतुष्टि प्रद जवाब मिल जाएगा।
मुलाकात का दूसरा मुद्दा यह रहा कि अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान दोनों संगठनों के कर्मचारी के ऊपर सेवा समाप्ति, निलंबन, एफ आई आर, स्थानांतरण व राशन दुकान संचालन पृथक जैसी दंडात्मक कार्यवाही की गई है जिसको यथाशीघ्र शिथिल करने की बातें संगठन द्वारा रखी गई जिस पर भी सकारात्मक पहल जल्द किए जाने का आश्वासन बजाजद्वारा दिया गया है।
मुलाकात के दौरान संतोष कुमार साहू प्रांतीय संरक्षक कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, नरेश साहू जिला बेमेतरा जागेश्वर बेमेतरा उत्तम सेठिया जगदलपुर, रुद्र नारायण जगदलपुर, कौशल वर्मा रायपुर तथा छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ व छत्तीसगढ़ सहकारी कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।











