बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
18 दिसम्बर 2025 बाबा गुरूघासीदास बाबा की 269 जयंती के उपलक्ष्य में हर साल की तरह इस साल भी ग्राम सरखोर में दोपहर 3 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सतनामी समाज के द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरा सरखोर गांव बाबा के पावन संदेश सत्य ही मानव का आभूषण है के साथ सतनाम मय हो गया। यह शोभायात्रा सरपंच मोहन बंजारे के घर से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण किया गया। यात्रा के दौरान डी.जे की धून पर पंथी दलों द्वारा पारंपरिक कला, नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस शोभायात्रा में सरपंच मोहन बंजारे ने अपने परिवार एवं गांव के सामाजिक लोगों के साथ में बाबा जी की आरती गाई गई। उपस्थित श्रद्वालुओं ने 18 दिसम्बर अमर रहे और जय सतनाम के जयकारे लगाए। जिसके बाद गांव के सभी जैतखामों पर सफेद ध्वज का नया पालो (झंडा) चढ़ाया गया। इस 18 दिसम्बर के मौके पर सतनामी बहुल बस्तियों में सुबह से त्यौहार जैसा माहौल था। प्रत्येक घर के द्वार पर सुंदर रंगोली सजाकर दीप प्रज्जवलित किए गए। गुरू घासीदास बाबा के छायाचित्र जैतखाम की विशेष पूजा-अर्चना कर महाआरती की गई। वही, सरखोर में जयंती कार्यक्रम 22 दिसम्बर को मनाई जायेगी। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी सतनामी समाज के लोगों के द्वारा रखा गया है। इस शोभायात्रा के दौरान सरपंच मोहन बंजारे, जनपद सदस्य शांति संतोष कोसले, पंचगण आरती नारंगे, गनी बाई भारद्वाज, दुजराम टण्डन, जितेन्द्र कुर्रे, हरपाल जोशी, विरेन्द्र दिनकर, शिव चेलक, जानकी बाई घृतलहरे, भुनेश्वरी कुर्रे सहित ग्रामीणों में भरत जांगड़े, जगमोहन बंजारे, अवध घृतलहरे, राजेश बंजारे, शिव बघेल, सुंदरलाल कुर्रे, माधव कुर्रे, मंगलचंद बंजारे, शेखर कुर्रे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।











