बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत खम्हारडीह के एक साधारण मजदूर–किसान परिवार के बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से वह उपलब्धि हासिल कर ली है, जिसका सपना वर्षों से वह स्वयं और उसका परिवार देखता आ रहा था। ग्राम खम्हारडीह निवासी ललित पैकरा ने जिला पुलिस बल आरक्षक (बस्तर संभाग) की परीक्षा सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।
कड़ी मेहनत और संघर्ष का मिला फल
पुलिस भर्ती परीक्षा का हाल ही में घोषित परिणाम ललित और उसके परिवार के लिए खुशियों का संदेश लेकर आया। परिणाम में ललित ने एसटी वर्ग में 112वीं रैंक प्राप्त की है तथा कुल 100 अंकों में से 50 अंक हासिल किए हैं। इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही पैकरा परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ललित के पिता रधुनाथ पैकरा किसान हैं तथा माता ताराबाई पैकरा गृहिणी हैं। आर्थिक रूप से साधारण परिवार होते हुए भी ललित ने पढ़ाई में कभी मेहनत कम नहीं की। उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लाहोद में पूरी की और निरंतर परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल किया।
गांव का बढ़ा मान, सरपंच समेत ग्रामीणों ने दी बधाई
ललित की सफलता से पूरे गाँव में हर्ष का माहौल है। ग्राम खम्हारडीय के नव-निर्वाचित सरपंच डेनिश साहू सहित गांव के वरिष्ठ लोगों ने उसे बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ललित जैसे युवाओं की सफलता से गांव के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
माता-पिता के सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम
ललित ने अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह तो बस शुरुआत है। “मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। उनका सपना था कि मैं पुलिस बनकर लोगों की सेवा करूँ। आज मैंने उस सपने की ओर एक कदम बढ़ाया है। आगे भी पूरी निष्ठा के साथ तैयारी कर अपने लक्ष्य को पूरा करूँगा।
गांव के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना ललित
एक किसान परिवार के बेटे ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर सफलता का परचम लहराया है। ललित की यह उपलब्धि न सिर्फ उसके परिवार के लिए, बल्कि पूरे खम्हारडीह गांव के लिए गर्व का विषय बन गई है। उसकी कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं।











