बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
किसी भी संस्था में पदस्थ कर्मचारी उस विभाग की रीढ़ की हड्डी होती है और जब संस्था में कर्मचारी न हो तो न सिर्फ काम प्रभावित होता है, बल्कि उसकी अर्थव्यवस्था भी चौपट हो जाती है। ताजा मामला नगर पंचायत लवन का है जो बीते कई माह से कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। आलम यह है कि कर्मचारी- अधिकारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। हालांकि नगर पंचायत में वैकल्पिक व्यवस्था के जरिये प्राइवेट लोगों से काम चलाया जा रहा है। यहंा के सीएमओ के द्वारा कर्मचारियों की कमी को लेकर उच्चधिकारियों को पत्र भी लिख चूके है, पर वहंा से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। सीएमओं की माने तो कर्मचारियों की कमी के चलते अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है, अधिक मेहनत करनी पड़ रहा है। इंजिनियर और लेखापाल प्रभार में चल रहे है। यहंा के लेखापाल की पदस्थापना अन्यत्र होने के बाद पलारी नगर पंचायत से लेखापाल लवन का अतिरिक्त प्रभार में चल रहे है। वही, कसडोल नगर पंचायत का इंजिनियर लवन नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार में है। यहंा लम्बे अरसे से सफाई दरोगा का पद खाली है, हालांकि नगर पंचायत व्यवस्था के रूप में स्वच्छता कमाण्डो से प्रभारी सफाई दरोगा बनाये है, जिसके द्वारा सफाई दरोगा का पूरा काम-काज देखा जाता है। वही, सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद से उस पद को अभी तक नहीं भरा गया है, जिसके चलते राजस्व वसूली का काम काज सहित अन्य काम प्रभावित हो रहा है। इंजिनियर भी अतिरिक्त प्रभार में होने के चलते विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। साथ ही लेखापाल नहीं होने के चलते पीएम आवास के हितग्राहियों का भुगतान रूका हुआ है, हितग्राही दुकानदारों से उधारी पर सामान लाकर मकान तो बना लिए है, लेकिन किसी हितग्राही का दूसरा किस्त, किसी का तिसरा किस्त का भुगतान कर्मचारी की कमी के चलते रूका हुआ है। पीएम आवास योजना के हितग्राही रोजाना नगर पंचायत लवन का चक्कर काटते फिर रहे है। वही सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारी नहीं होने के चलते कार्यालयीन कार्य भी प्रभावित हो रहे है। नगर पंचायत लवन में कर्मचारियों की कमी के चलते विकास कार्य की योजनाएं प्रभावित हो रही है। यहंा विभिन्न पद लम्बे समय से खाली होने के बावजूद नहीं भरा जा रहा है।
क्या कहते है सीएमओ
नगर पंचायत लवन में स्टॉफ की कमी को लेकर शासन को पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया है। वर्तमान में इंजिनियर और लेखापाल अतिरिक्त प्रभार में है। जिनके द्वारा काम काज देखा जा रहा है।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन










