बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में चल रहे मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य को निपटाने की अंतिम तिथि निर्वाचन आयोग ने बढ़ा दी है। आयोग ने पूर्व में एसआईआर कार्य पूर्णता की अंतिम तिथि 04 दिसम्बर तक निर्धारित किये थे। जिसे सात दिवस और बढ़ाते हुए 11 दिसम्बर तक कर दिया गया है। प्रदत्त जानकारी के अनुसार 04 नवम्बर से शुरू हुए मतदाता सूचियों के एसआईआर कार्य की तिथि 04 दिसम्बर तक निर्धारित की गई थी। जिसे रविवार को चुनाव ने संशोधित कार्यक्रम जारी करते हुए एसआईआर की तिथि में सात दिन की बढ़ोतरी की है। 04 दिसम्बर तक मतदाता सूची का एसआईआर का कार्य सही समय पर कर पाना अधिकारी कर्मचारियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। अब सात दिन बढ़ जाने से एसआईआर कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। बता दे कि बीएलओ कर्मचारियों को मृतक का नाम काटने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। मृत्यु होने के बाद भी उनका नाम वोटर लिस्ट में जुडे होने की वजह से यह समस्या आ रही है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी नई संशोधन लिस्ट अनुसार 11 दिसम्बर अंतिम तारिख तय की गई है। इसके अलावा ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसम्बर, दावा आपत्ति 16 दिसम्बर से 15 जनवरी, सुनवाई और सत्यापन 16 दिसम्बर से 7 फरवरी, अंतिम मतदाता सूची 24 फरवरी 2026 को जारी होगी।











