बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जनपद सदस्य छम्मन विजय यादव के सतत प्रयासों से जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम कोरदा, अहिल्दा एवं बरदा में विकास कार्यो को गति मिल रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत कोरदा में 5.20 लाख रूपए की लागत से 1.42 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविवार को विधिवत किया गया। भूमि पूजन पश्चात सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया। सीसी सड़क बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। जनपद सदस्य प्रतिनिधि विजय यादव ने चर्चा के दौरान बताया कि ग्राम कोरदा में 1.42 मीटर तक 5.20 लाख रूपये की लागत से सीसी सड़क, 10 लाख रूपये की लागत 290 मीटर तक नाली निर्माण इसी गली में होना है। इसके अलावा अन्य निर्माण कार्य भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोरदा के मंजरापाराटोला बस्ती वार्ड क्र. 2, 3, 4 एवं 5 के करीब 600 लोग इसी मोहल्ला में रहते है। बरसात के दिनों में इस मोहल्लें में बारिश का पानी 2 से 3 फीट तक फरा होता है, जिसकी वजह से मोहल्लेवासियों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। हालांकि इस वर्ष नाली निर्माण एवं सीसी सड़क बन जाने से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। बारिश का पानी नाली के माध्यम से निकल जाने पर लोगों को परेशानी नहीं होगी।
आपकों बता दें कि इस मोहल्ले में करीब 7-8 दशक से लोग निवासरत है, तब से लेकर अब तक लोगों को बारिश के दिनों में नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ता था। गर्भवती महिलाओं को चारपाई में लिटाकर पानी से बाहर निकालना पड़ता था। यह मोहल्ला बारिश के दिनों में टापू में तब्दील हो जाता है, लेकिन इस वर्ष सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य होने पर लोगों को आवागमन मे काफी सुविधा होगी। इसके लिए मोहल्लेवासियों ने जनपद सदस्य छम्मन विजय यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है, और साथ ही आगे भी इसी तरह का विकास कार्य करते रहने की बात कही गयी। लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले की लम्बाई करीब 500 से 600 मीटर तक होगी जिसमें केवल 1.42 मीटर तक ही सीसी सडक बन रही है, छुटे हुए शेष 400 मीटर तक लोगों ने सीसी सड़क निर्माण कराने की मांग शासन-प्रशासन से किये है, जिससे ग्रामीणों को कीचड़ भरे मार्ग से मुक्ति मिल सके। सीसी रोड भूमि पूजन के दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि विजय यादव, सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी वर्मा, विकास अग्रवाल, तुलसी राम बंदे, मनोज वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, दयानंद वर्मा, फागूलाल रात्रे, शैलेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।











