बलौदाबाजार,
संपादक, फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में 14 नवंबर बाल दिवस पर एफएलएन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच लोकेश्वर वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच हलदर वर्मा व उप सरपंच यशवंत वर्मा वह संकुल समन्वय समारू दास बांधे थे कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्रधान पाठक चूड़ामणि वर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया एफ एल एन मेला में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया इसमें कर के सीखबो की तर्ज पर बच्चों ने हिंदी गणित एवं अंग्रेजी विषय पर स्टॉल मैं जादू की पोटली, मेरा रिंग मेरा वर्ण ,उंगली फिर आओ शब्द बनाओ, मैं हूं कौन पहचानो, आओ ध्वनि पहचानो ,आओ प्रश्न पूछे, राजा रानी पर्ची उठाओ करके बताओ इसी प्रकार गणित विषय में जोड़ मशीन ,आओ घटाएं,आकृतियों की पहचान कौन इकाई कौन दही, कौन पहले कौन बाद, मेरा घड़ी तुम्हारा समय,आओ गिन कर पहाड़ बनाएं ,समान खरीदो पैसा दो, बड़ा, छोटा, बराबर, मुझे मेरी जगह बताओ, अंग्रेजी में कलर नेम ,बॉडी पार्ट्स, एक्शन वर्ड ,फूड आइटम जैसे आदि विषयों पर बच्चों ने कर के सीखे इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पलक जनप्रतिनिधि ने भाग लिया प्रमुख रूप से छुनिया विश्वकर्मा, कुंती बाई , प्रीत बाई ,रामवती ,गौतरहीन ,अंजली वर्मा अनीता बाई ,चांदनी मानिकपुरी , कौशिलया विश्वकर्मा,पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक संतोष कुमार पैंकरा ,लोमस कुमार कोसरे, विनोद कुमार पटेल, नरेंद्र कुमार साहू ,अरुण कुमार रात्रे ,श्रीमती सुकृत सेन श्रीमती सुनीता ध्रुव श्रीमती ज्यामिति यदु ,श्रीमती दीपमाला तिवारी ,हुलसी वर्मा ,गीतांजलि पटेल ,मनोज कुमार वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा आदि उपस्थित थे।











