बलौदाबाजार,
संपादक, फागूलाल रात्रे, लवन।
संपादक, फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम अहिल्दा कि पूर्व माध्यमिक शाला मे बाल दिवस के अवसर पर कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर एक खेल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी के रूप में कुमारी राधा कुमारी रश्मि लसेर कुमारी दिव्या पारसमणी वर्मा एवं अन्य छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों से पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर आधारित प्रश्न पूछे गए। पांच प्रश्नों का उत्तर देकर पारसमणी वर्मा कक्षा छठवीं को कार्यक्रम का विजेता घोषित किया गया। द्वितीय स्थान पर कुमारी राधा एवं रश्मि रही शिक्षकों द्वारा चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार का वितरण संकुल समन्वयक सुशील कुमार सोमानी प्रधान पाठक अरविंद मिश्रा शिक्षिका शालिनी बाजपेई शिक्षक ईस्वर प्रसाद साहू विश्वनाथ कोसले द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया भविष्य में इसी तरह के आयोजन होते रहने की जानकारी संस्था के प्रधान पाठक अरविंद मिश्रा द्वारा दी गई।











