नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही लगातार जारी
बलौदाबाजार,
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा अच्छी पहल करते हुए अब खुद हेलमेट पहनकर सड़कों पर खड़े होकर हेलमेट पहनने के लिए वाहन चालकों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लगातार जागरूक करने के बावजूद हेलमेट न पहनकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही तेज कर दी है। इसका उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना और लोगों को जागरूक करना है।
जिले के पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की निर्देश और यातायात उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी प्रियेश जान एवं स्टाफ द्वारा हेलमेट पहनकर 11 नवंबर को सकरी बाईपास में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालको व मालवाहक वाहनों का प्रकरण दर्जकर समन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी प्रियेश जान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।11 नवंबर को सकरी बाईपास में नियम तोड़ने वाले वाहन चालको के विरूद्व कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी प्रियेश जान ने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाये खास तौर पर तीन सवारी वाहन न चलाये। गलत तरीके से वाहन न चलाये हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाये। माल वाहक वाहनों पर सवारी न ढोये, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग बिल्कुल भी ना करें और चालक का लाइसेंस होना अनिवार्य है। वही सकरी बाईपास में यातायात पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखकर कई वाहन चालक आगे नहीं बढ़ रहे थे। वही कुछ वाहन चालक पकड़े जाने पर रौब दिखाते हुए अपने परिचित के लोगों से फोन लगाकर सम्पर्क कराने का प्रयास करते दिखे। लेकिन यातायात प्रभारी किसी की नहीं सुने और सबका नियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया।











