बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत चितावर में चल रहे सीपीएल पीमियम लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 10 नवम्बर को हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिव वर्मा जनपद सदस्य बलौदाबाजार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमबती पटेल सरपंच ग्राम पंचायत चितावर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलवाले पटेल, छबीश्याम वर्मा, रवि वर्मा, हेमंत यादव, पुनउराम पटेल, देवेन्द्र वमा्र, कमनारायण प्रजापति, विमल साहू, कमलेश धिरहे, क्रांति धिरहे सहित अन्य मौजुद थे। प्रतियोगिता में पहला ईनाम 15 हजार रूपये, दूसरा ईनाम 10 हजार रूपये, तीसरा ईनाम 7 हजार रूपये, चौथा ईनाम 3 हजार रूपये, मैन ऑफ द सीरिज 1001 रूपये रखा गया था। इस मौके पर जनपद सदस्य शिव वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ जीवन में खेल भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजित होना गौरव की बात है। खेल के मैदान में खिलाड़ी को हार जीत की परवाह किए बिना ही खेलना चाहिए। ऐसे आयोजनों से शरीर तंदुरूस्त रहता व छुपा हुआ प्रतिभा सामने आता है। हार-जीत खेल का हिस्सा होता है। इससे कभी निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि कमियों को सुधारकर अगले प्रतियोगिता की तैयारी करनी चाहिए। वर्मा ने कहा कि खेलों के माध्यम से ही व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास हो सकता है। खेल से शरीर स्वस्थ ओर तंदुरूस्त रहता है। हार-जीत की परवाह किये बगैर ही खिलाड़ी को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। प्रतियोगिता के समापन के दौरान खिलाणीगण हरिशंकर नारंगे, सागर पटेल, विनीप नारंगे, नंदकुमार नारंगे, हेमेन्द्र धीरहे, गोविन्द नारंगे, क्रांति धिरहे, कमलनारायण प्रजापति, रामनाथ यादव, मनमोहन घृतलहरे सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।











