बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
मां भारती को समर्पित देशभक्ति और आध्यात्मिकता के भाव से भरा वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक समस्त शासकीय कार्यालय शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य संस्थाओं पर वंदे मातरम का कार्यक्रम आयोजित की गई। यह आयोजन चार चरणों में मनाया जाएगा। प्रथम चरण 7 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक द्वितीय चरण 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक तृतीय चरण 7 अगस्त से 15 अगस्त 2026 हर घर तिरंगा के साथ एवं चतुर्थ और अंतिम चरण 1 नवंबर से 7 नवंबर को 2026 को समापन समारोह के रूप में मनाया जाएगा। जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सकरी में भी वंदे मातरम का कार्यक्रम पंचायत भवन एवं हाई स्कूल भवन में आयोजित की गई। जिसमें पंचायत पदाधिकारी के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्रामीणों ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया गया। ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा वंदे मातरम कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 7 नवंबर को भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की रचना को 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह गीत केवल शब्दों का समूह नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की धड़कन और राष्ट्रवाद का प्रतीक है। यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक चलने वाले एक साल के राष्ट्रव्यापी उत्सव का औपचारिक शुभारंभ है। वंदे मातरम की रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने 1875 में की थी। यह गीत 1896 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा गाया ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच हरीश कुमार फेकर ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है। यह गीत मातृभूमि की आराधना करता है और पूरे राष्ट्र में चेतना का संचार करता है वंदे मातरम कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच हरीश कुमार फेकर पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा मुकेश वर्मा मोटू वर्मा दीपक साहू नितेश साहू वेद प्रकाश सेन पुरुषोत्तम सेन कविता वर्मा खूबी राम टंडन हाई स्कूल के प्राचार्य ऑस्कर एक्का विद्या चरण वर्मा बलराम ध्रुव विनीता टोप्पो पिंकी विकास चंद्राकर सहित ग्रामीण जन एवं छात्र/छात्रा उपस्थित थे।











