बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
पंडरिया के रामायण चौक में 23 अक्टूबर से अखण्ड नवधा रामायण समारोह का आयोजन चल रहा है। समापन 01 नवम्बर को होगा। प्रतिदिन विभिन्न मंडलियां मंच में राम गुणगान कर रही है। वही, बड़ी संख्या में श्रद्वालु भक्ति भाव का आनंद ले रहे है। मानसगान के माध्यम से राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान के आदर्शो को अपनाने मानवता का निर्माण करने और बुराई को नष्ट करने की अपील की जा रही है। शुक्रवार को मानस की प्रस्तुति दे रहे वक्ता ने कहा कि विधि के विधान को पूर्ण करने के लिए भगवान श्रीराम ने भी चौदह वर्ष का वनवास काटा था। मानव जाति के कल्याण के लिए देवताओं ने भगवान श्रीराम का राज तिलक न होने देनेे के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना की। मां सरस्वती ने कहा कि यदि भगवान श्रीराम अयोध्या के राजा बन गए तो दक्षिण में रावण का वध कौन करेगा ? तब माता सरस्वती ने कुटिल बुद्वि वाली मंथरा की बुद्वि ऐसी बना दी की भगवान राम की सबसे प्रिय माता कैकई की बुद्वि को उसने फिरा दिया। फिर कैकई ने राजा दशरथ से वरदान में भरत के लिए राज गद्दी तथा श्रीराम के लिए चौदह वर्ष का वनवास मांगा था। ग्रामवासियों के द्वारा प्रतिदिन वृहद रूप से भंडारे व प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों का विशेष योगदान मिल रहा है।











