खिलाड़ी खेल को खेल भावना के साथ खेले – सुलोचना
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम भदरा में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बलौदाबाजार जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव रही। विशिष्ट अतिथि रोहित निषाद पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत भद्रा एवं श्रीमती यमुना नेतराम यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत भद्रा रही। प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम भद्रा के ग्रामवासियों के द्वारा रखा गया था। प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 15001 रूपये, दूसरा ईनाम 10 हजार रूपये, तीसरा ईनाम 7 हजार रूपये चौथा ईनाम 5 हजार रूपये रखा गया था। इसके अलावा बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेडर मैन ऑफ द सिरीज पर भी ईनाम रखे गये थे। इस कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग 2 दर्जन गांव से अधिक लोगों ने भाग लिया था। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाकर आए हुए दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। बेस्ट रेडर कांसा यश, बेस्ट कैचर जितेश पैकरा साबर, एवं आलराउण्डर में आशिश कश्यप कांसा को मिला। खिलाड़ियों एवं दर्शकों को सम्बोधित करते हुए सुलोचना यादव ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले। खेलो से भाईचारा एवं प्यार प्रेम का बढ़ावा मिलता है। खेलों में अनेक आगे बढ़ने का अवसर होते है इसलिए युवाओं को नशा छोडकर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए इससे मानसिक संतुलन ठीक रहता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। इस दौरान प्रशांत यादव, तरूण श्रेय, जयराम पैकरा, रामकुमार यादव, पुनीराम यादव, शशि पैकरा, द्वारिका पैकरा, भोला गिर, जवाहर पैकरा, जनीराम निर्मलकर, तारकेश्वर महंत, चन्द्रहास निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।











