रात होते ही गांव की गलियों में निकलती हैं महिला कमांडो, फिर ऐसे लोगों को सिखातीं हैं सबक
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
थाना क्षेत्र के ग्राम मरदा की महिला समूहों की टोली नशा मुक्ति अभियान को लेकर अभियान छेड़ दिया है। गांव की महिलाएं न केवल नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है, बल्कि गांव में ऐसे लोगों को कड़ा सबक सिखा रही है जो नशा कर गांव के माहौल को खराब करते हैं।
महिलाओं का यह अभियान पूरे गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रहा है। महिलाओं का कहना है कि पहले गांव के अधिकतर लोग शराब, गांजा, जुआ, सट्टा जैसे अवैध कारोबार में संलिप्त रहते थे। यहां तक गांव में कई ऐसे लोग भी जो पहले अपने घरों में अवैध रूप से शराब बनाते थे। कई लोग देशी शराब ब्लेक में बिक्री भी करते थे, लेकिन जब से महिला कमांडो सक्रिय हुई हैं तब से ऐसे काला कारोबार करने वालों में खौफ है। गांव का माहौल खराब होता देख गांव की महिला सरपंच श्रीमती पूजा साहू के नेतृत्व में ग्राम कोयदा की महिलाएं आगे आई और महिला कमाण्डो से जुड़कर गांव में पूर्ण शराब बंदी करा दिए। इनके गांव में छह माह से शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। रोजाना शांम को हाथ में लाठी लेकर महिलाएं गांव की गली मोहल्लो से गुजरती है। जिससे गांव का माहौल शांत हो गया है। गांव में शराब पीने वाले गायब हो गए है। गांव में किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब नहीं बेची जा रही है। यहंा की सरपंच के नेतृत्व में शराबबंदी का अभियान सफल होता दिख रहा है। यहंा की महिलाओं की अथक प्रयास से गांव में पूर्ण शराबबंदी हो गई है। यहंा शराब बेचने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। जब से शराब बंदी की घोषणा हुई है तब से यहंा कोई भी व्यक्ति शराब पीकर नहीं आया है। गांव की सरपंच पूजा साहू का कहना है कि शराब समाज के लिए बुराई है। इसलिए गांव के लोगों की पंचायत बुलाकर इस पर प्रतिबंध लगा दिया। इसमें ग्रामवासियों ने पूरा सहयोग किया। सबसे विचार विमर्श लेकर शराबबंदी का फैसला लिया गया है, जो लगभग सफल होते दिख रहा है। यहंा प्रतिबंध के बाद से अब तक न तो शराब की बिक्री हुई और न ही किसी ने शराब सेवन करके गांव में तमाशा किया है। गांव में शराबबंदी कराने में गांव की महिला कमाण्डों का प्रमुख रूप से महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। शराबबंदी के दौरान यदि गांव में किसी भी व्यक्ति के द्वारा शराब बेचता पाया जायेगा तो उस पर आर्थिक दण्ड लगाया जा रहा है और कानूनी कारवाई भी की जा रही है।
महिला कमांडो ने 27 अक्टूबर सोमवार को गांव में रैली निकालने के बाद सरपंच प्रतिनिधि नागेश्वर साहू का जन्म दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया और आगे भी निरंतर नशा मुक्ति अभियान चलाने का संकल्प लिया गया। सरपंच प्रतिनिधि ने सभी महिला कमांडो को उनके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य के लिए बधाई दिए और आगे भी नशा मुक्ति अभियान को निरंतर जारी रखने का अहवान किया।











