जसगीत व मांदर की थाप पर जोत जवारा का किया गया विसर्जन
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
क्वांर नवरात्रि के आखिरी दिन बुधवार को गांव-गांव में प्रज्वलित घरों व महामाया मंदिरों में विराजित जोत जवारा का विर्सजन किया गया। सेवा जसगीत की धुन पर नाचते-गाते मांदर की थाप पर झूमते भक्तों ने श्रद्घा भाव के साथ जोत जवारा का विसर्जन किया। इसी कड़ी में नवरात्रि की नवमी पर मनोकामना ज्योति कलश के साथ मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन बुधवार को कोरदा की तालाब में पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गांव के श्रद्धालु मौजूद थे।
नौ दिनों तक मां देवी की उपासना के बाद आज जोत जवारा विसर्जन की शोभायात्रा गांव-गांव में आज धूमधाम से निकाली गई। गांव के महामाया मंदिर एवं कई भक्तों के द्वारा अपने घरों पर जोत प्रज्वलित किए गए थे। जिसे जसगीत सेवा के माध्यम से स्थानीय तालाबों पर विसर्जन किया गया।
क्वांर नवरात्रि का यह पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज क्वांर नवरात्रि की नवमी के दिन भक्तों का उत्साह नजर आया। आज ग्राम कोरदा में ज्योति कलश और जवारे का विसर्जन किया गया। इस मौके पर गांव में जमकर उत्साह देखने को मिला। गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ ज्योति कलश और जवारे का विसर्जन करने श्रद्धालु जुलूस में निकले। इस दौरान गांव के श्रद्धालु भक्तो का बड़ी संख्या में हुजूम उमड़ पड़ा। गांव की महिलाए माता की अंतिम दर्शन के लिए निकल पड़ी।











