बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के अवघोष एवं नारों के साथ लवन सहित अंचल में रविवृत को भगवान गणेश को विदाई दी गई। इसी के साथ ही दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर घरों एवं गणेश पंडालों में आरती, हवन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन सम्पन्न कराए गए।
उल्लेखनीय है कि रविवार को गणेशोत्सव की धूम लवन सहित क्षेत्र में मची रही। बड़ी संख्या में श्रद्वालू अपने प्यारे गणेश को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए। चारों ओर गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ की गूंजे सुनाई दे रही थी। गली-मोहल्लों, चौक-चैराहों सभी स्थानों पर भगवान को विदा करने लोग पहुंचे। दस दिनों तक चला गणेशोत्सव का समापन हुआ और गणेश प्रतिमाओं को नदी, तालाबों आदि स्थानों पर विसर्जित किया गया। सुबह से ही झांकियों के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था। वही समिति के पदाधिकारी ढोल-नगाड़ों, बैंडबाजा के साथ नचाते हुए चल रहे थे। लवन नगर स्थित मुख्य मार्ग पर स्थित जाड़ा तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं, कई समिति व गांव में सोमवार को विसर्जित करने के लिए प्रतिमा को रखे हुए है।











