बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासन-प्रशासन के द्वारा गांव की विकास के लिए एक तरफ लाखो-करोड़ो रूपए पंचायत को फंड देती है, ताकि गांव का समुचित विकास हो सकें। लेकिन कुछ ऐसे ग्राम पंचायत है जो विकास के नाम पर दिए गए राशि का जमकर बंदरबाट करने से बाज नहीं आते है। कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। जनपद पंचायत पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनारी का। जहंा पूर्व सरपंच और वर्तमान सचिव द्वारा विधायक निधि के तहत बनाने के लिए मिली लाखों रूपए की राशि का आहरण करने के बावजूद 5 साल बाद भी सड़क नहीं बनाई गई सरपंच-सचिव द्वारा सीसी रोड निर्माण के नाम पर निकाली गई लाखो रूपए की राशि के बाद भी 5 साल से सड़क न बनना कही न कही अधिकारियों की मिलीभगत से ही सरकारी धन का दुरूपयोग करने की ओर इशारा करता है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोनारी को विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण के लिए तीन लाख रूपये दी गई थी। जिससे सीसी सड़क का निर्माण कर ग्राम विकास हो सके। उक्त कार्य पंचायत को 16 मार्च 2020 को प्राप्त हो चूकी है। जिसका राशि भी पंचायत को मिल चूका है, और मिलने वाली राशि को पंचायत के द्वारा बंदरबाट किया जा चूका है। यहंा के पूर्व सरपंच एवं सचिव ने मिलकर पंचायत का बेड़ागर्क करके रखा हुआ है। सीसी रोड निर्माण के लिए राशि आहरण करने के पांच साल बाद भी सरपंच सचिव ने सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया। इस संबंध में ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर राशि गबन का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है। ताकि सीसी रोड निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सरपंच और सचिव के विरूद्व कार्यवाही हो सके। कोनारी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह के लिए राशि की स्वीकृति हुई है, वहंा पर सीसी सड़क का निर्माण करना बहुत ही जरूरी था, उक्त जगह पर मिट्टी युक्त होने पर कीचड़ हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है। वहीं, सरंपच सचिव की मनमानी की वजह से सीसी सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया। उक्त जगह का सीसी रोड़ निर्माण बहुत ही जरूरी था। लेकिन तत्कालिक सरपंच और सचिव ने मिलकर इसका भी बंटाधार कर दिया। पांच साल पहले निर्माण कार्य के लिए मिली राशि का गबन कर लिया गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से सीसी रोड निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है। ताकि बारिश के दिनों में ग्रामीणों को परेशानी न हो सके।
क्या कहते है सचिव
सीसी रोड निर्माण की राशि के लिए जनपद पंचायत पलारी से सरपंच कोनारी के खिलाफ नोटिस जारी होने वाला है, जिसकी राशि एक सप्ताह के भीतर जमा किया जाएगा।
भोजराम पटेल, सचिव
ग्राम पंचायत कोनारी
क्या कहते है मुख कार्यपालन अधिकारी
इसके संबंध में फाइल देखकर ही बता सकता हूं। वैसे इसकी जानकारी आप युवराज अग्रवाल से ले सकते हैं।
पन्नालाल धुर्वे, मुख कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत पलारी











