बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन में 15 वार्डो है, इन 15 वार्डो के लिए तीन पानी टंकी है। जिसमें नगरवासियों को पीने का पानी सप्लाई होता है। वही, नगर पंचायत लवन के लिए शिवनाथ नदी जोंधरा से इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट लवन को पानी पहुंचा है, जहंा से पानी की सफाई कर नगर पंचायत के पास स्थित पानी टंकी पहुंचती जहंा से पूरे नगर को पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन विगत एक सप्ताह से नगर पंचायत लवन का फिल्टर प्लांट का दो मोटर पम्प खराब हो गया है, जिसकी वजह से अंतिम छोर के वार्डो तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। नहीं के बराबर पानी पहुंच रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी वार्ड क्र 02 और 03 कोरदा रोड और मरदा रोड में बसे रहवासियों को हो रही है। यहंा के नागरिको को बरसात के दिनों में भी साफ स्वच्छ पानी के लिए तरसरना पड़ रहा है। हालांकि नगर पंचायत लवन के द्वारा टैंकर के माध्यम से समय पर पानी की आपूर्ति कराई जा रही है, लेकिन नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र .02 और 03 के रहवासियों के लिए पीने का पानी के लिए काफी समस्या हो रही है। वार्ड क्र. 0.3 के नागरिक पानी डिब्बा लेकर दूसरे वार्डो में पानी के लिए पहुंच रहे है। वही, वार्ड क्र. 03 के पार्षद येशुदास निराला ने बताया कि विगत 10 दिनों से पानी की आपूर्ति वार्ड क्र. 03 एवं 02 में नहीं हो रही है। यहंा के नागरिक काफी परेशान है। उक्त समस्या को लेकर मैंने नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष, सीएमओ को अवगत करा चूका हॅू फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। लोग बरसात के दिनों में भी पीने के पानी के लिए जुझ रहे है। नगर पंचायत लवन की व्यवस्था को लेकर यहंा नागरिकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है, जो कभी भी उग्र हो सकता है, जिसकी जवाबदेही नगर पंचायत प्रशासन की होगी।











