बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिल्दा में एक अधेड़ व्यक्ति की तालाब में डुब जाने से मौत हो गई। परिजनों के द्वारा तालाब में डूबकर हुई मौत की जानकारी लवन थाना पहुंचकर दी गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में ली गई।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अहिल्दा का रहने वाला व्यक्ति गोपाल उर्फ लटी वर्मा पिता खोलबाहरा वर्मा उम्र 65 वर्ष बीते 24 जुलाई को गांव के ही एक व्यक्ति के मिट्टी कार्यक्रम से होकर देवरहा तालाब में नहाने पहुंचा था। मृतक का कपड़ा और सायकल तालाब पार पर रखा था, लेकिन आदमी नहीं होने पर लोगों ने तालाब में उतरकर खोजबीन किये, खोजबीन करने पर मृतक व्यक्ति तालाब में डूबा हुआ था। जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया। मृतक लटी वर्मा का मौत तालाब में डूब जाने की वजह से हो गई। घटना की खबर सुनकर आसपास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्राम कोटवार एवं मृतक के परिजनों के द्वारा लवन थाना को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर लवन थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर अधेड़ व्यक्ति का मर्ग कायम कर विवेचना में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया।