बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिससे जनता के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जिसको संज्ञान में लेते हुए जनहित में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा के निर्देश पर बिजली न्याय आंदोलन के तहत प्रदेश सरकार की इस जनविरोधी नीति के विरोध में बिजली ऑफिस कार्यालय लवन का घेराव किया। साथ ही राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।
इस दौरान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अध्यक्ष गुरुदयाल यादव, ब्लॉक प्रभारी अभिनव यदु, सतीश पाण्डेय, मृत्युंजय पाण्डेय, देवीलाल बार्वे, कोमल वर्मा, अखिलेश जोशी, मृत्युंजय वर्मा, कोमल वर्मा, बीरेंद्र कुर्रे, प्रेमलता बंजारे, कमल नारायण प्रजापति, रूपचंद मनहरे, प्रकाश ताम्रकार, अजय बार्वे, गुरुदयाल लोधी, अभिषेक पाण्डेय,राजेश साहू, नीलकंठ फेकर, कांति मनहरे, महेश कुर्रे सकुंतला ध्रुव, आशा कोशरिया, सुरति चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी,रुपलाल कुर्रे, निखिल कुर्रे, मुरारी साहू आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे l











