बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बारिश का मौसम लगते ही मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कोटवार गांव में मुनादी कर रहे है। कोटवार गांव में मुनादी करके लोगों को बीमारियों से बचने के उपाय बताए जा रहे है और सावधान रहने की सलाह भी दी जा रही है। इसी क्रम में ग्राम चिचिरदा के कोटवार अदालतदास मानिकपुरी के द्वारा हाथ में माइक पकड़कर सभी गली, मोहल्लों में जाकर लोगों को बीमारियों से बचने के उपाय बता रहे है। जिनमें प्रमुख रूप से अपने आसपास और घर में साफ-सफाई रखे, खासकर पानी जमा न होने दे। मच्छरदानी का उपयोग करे, पानी उबालकर पीये, भोजन ढककर रखे, ताकि मक्खी व मच्छरों से बचा रहे। वही, खेत खार से निकला मशरूम नहीं खाना है। बरसात के दिनों में मांस मछली नहीं खाना है, एवं छोटे बच्चो को नाला, नदिया में नहाने एवं मछली पकड़ने नहीं जाने देना है, इसके अलावा किसी को कोई भी बीमारी के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डाक्टर से सलाह ले। बारिश के दिनों में बारिश होने व बिजली चमकने पर पेड़ों की छाया में नहीं रहे। इससे बिजली चमकने पर बिजली लगने का खतरा बना रहता है। घर से बाहर यदि निकले है तो बारिश होने व बिजली जोर-जोर से चमकने पर अपने घर चले जाए। सावधानी ही बचाव है। इसलिए स्वस्थ रहे मस्त रहे।











