बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
लवन थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध कबाड़ का गोरख धंधा चरम सीमा पर है, लेकिन पुलिस कार्यवाही ना कर, कहीं ना कहीं इन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। जब कोई बड़ी घटना या वारदात हो जाती है तो पुलिस हरकत में आकर कार्यवाही करने के लिए बाध्य होती है, वह भी उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद कार्यवाही होती है। लवन सहित आसपास गांवोें में अवैध कारोबार का गोरख धंधा खूब फल फूल रहा है। कबाड़ियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है। जिसके चलते छोटी-बड़ी सभी प्रकार की चोरी की घटनाएं हो रही है। जिसमें समय रहते लगाम नहीं लाया गया तो, बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति चोरी का कबाड़ या सामान को रात के अंधेरे में पार अवैध कबाड़ का धंधा संचालित कर लाखों की हेराफेरी रोजाना हो रही है। लवन समेत आसपास गांव में इन कबाड़ियों का धंधा खूब फल-फूल रहा है। वही, अधिकतर कबाड़ी ऐसे है, जिनके पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं है। इन कबाड़ियों के चलते चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही है। जिस पर पुलिस प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है। वही, गांव में अधिकतर देखा गया है कि खेतों मे लगा सौर पैनल, केबल एवं उसका मोटर को चोर रातो रात पार देते है। जिसके संबंध में पीड़ित के द्वारा थाना में शिकायत दिया जाता है। इस प्रकार के मामले हमेशा ही देखने सुनने को आसानी से मिल जाएंगे।
क्या कहते है थाना प्रभारी
आपके माध्यम से जानकारी आया है, जिसे मैं दिखवाता हूँ।
अमित पाटले, थाना प्रभारी
पुलिस थाना लवन











