बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
आत्मा योजनांतर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत सुनसुनिया में किया गया। जिसमे कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि अधिकारी बलौदाबाजार लोकनाथ दीवान द्वारा कृषि विभाग की सभी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया एवं जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग से संतोष साहू ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओ के बारे में जानकारी दी पशुपालन विभाग से डॉक्टर संतोष पुरैना ने पशुपालन संबंधी जानकारी दी साथ ही फसल बीमा के संबंध में राजेश गुप्ता जिला प्रबंधक एचडीएफसी अर्गो ने फसल बीमा के संबंध में किसानों को विस्तृत रूप से बताया साथ ही इफको कंपनी से आए देवीदयाल यादव ने नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का जीवंत प्रदर्शन कर कृषकों को उससे लाभ के बारे में बताया गया। हमारे जनप्रतिनिधी गण सभापति जनपद पंचायत बलौदाबाजार श्रीमती शांता देवी यदु, जनपद सदस्य अमित बार्वे, सरपंच श्रीमती रोशनी मांझी, उपसरपंच सनत कुमार केवट इन सभी की गरिमामई उपस्थिति में डी एम एफ योजना अंतर्गत ग्राम चांगोरी एवं सुनसुनिया के 20 कृषकों को स्प्रेयर एवं एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण योजना अंतर्गत 30 कृषकों को अरहर मिनीकिट का वितरण किया गया। इस अवसर में कृषि विस्तार अधिकारी, ए.एस. कनेरिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सोमेश्वर लहरे, भूपेंद्र टंडन, विनोद नवरंग विकासखंड तकनीकी प्रबंधक रामनारायण यादव सहायक तकनीकी प्रबंधक चुम्मन भास्कर एवं मिथलेश लहरें एवं किसान संगवारी नारायण कैवर्त राजकुमार कैवर्त डोगेंद्र साहू कृषि सखी धनेश्वरी कुर्रे एवं गांव के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।











