बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जनपद पंचायत के जनपद सदस्य शिव वर्मा ने अपने पंचायत क्षेत्र ग्राम भालूकोना में हाईस्कूल परिसर में चबूतरा निर्माण एवं समतलीकरण कराने के लिए भूमि पूजन किया गया। हाई स्कूल परिसर में चबूतरा निर्माण एवं समतलीकरण हो जाने से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने में आसानी होगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य शिव वर्मा, भीखम पटेल सरपंच भालूकोना, हेमंत यादव सरपंच प्रतिनिधि परसापाली, डेरहा विश्वकर्मा, विनोद पटेल, राधेश्याम सेन, ओमप्रकाश पटेल, शेखर भट्ठ, किशन चेलक रोजगार सहायक, जीधन पटेल सचिव भालूकोना, सुरेश साहू प्राचार्य हाईस्कूल भालूकोना, सोनाराम पटेल पंच, अश्वनी पटेल शाला विकास समिति अध्यक्ष, लखनू पटेल, लीलाराम पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।