कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री के नाम समिति प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
पूर्व पार्षद अजय ताम्रकार एवं वर्तमान में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित शाखा लवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से समिति प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेसियो ने किसानों के लिए खाद-बीज की मांग कर रहे है। इस मौके पर अजय ताम्रकार ने कहा कि खरीफ वर्ष में मानसुन पहुंचने के बाद भी लवन शाखा में खाद बीज की कमी से किसान परेशान है। किसानों की मांग अनुरूप खाद नहीं पहुंच रहा है। खेती-किसानी का समय आ जाने के बाद भी सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण नहीं किया गया है, जिससे साफ जाहिर होता है कि किसानों को खाद्य आपूर्ति करने में राज्य सरकार विफल हो गई है। किसानों को खाद्य भरपूर मात्रा में मिलने का केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश के किसान झूठे वादे से छले जा रहे है, इससे उनकी खेती भी पिछड़ रही है। ताम्रकार ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण किसान डीएपी खाद, एन पी खाद की कमी से जूझ रहे है। समय पर खाद-बीज उपलब्ध नहीं हो पाने से किसानों को धान की पैदावार में कमी होगा। सरकार किसानों का नुकसान कराना चाह रही है। इसलिए समय पर खाद-बीज की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इस दौरान समिति प्रबंधक राहुल यादव, पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय, प्रकाश ताम्रकार, अखिलेश जोशी, येशुदास निराला, अजय बार्वे, एवं किसान उपस्थित रहे।