बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के निर्देशन में जनपद सदस्य प्रतिनिधि तुलसी मनहरे ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिटकुली में किसानों को समय पर खाद, बीज, दवाई, उपलब्ध कराने को लेकर समिति प्रबंधक को सैकड़ो किसानों के समक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान परसराम साहू बिटकुली, टिकेश्वर पटेल, संतराम पटेल, हरबंस कुमार, जगदीश यादव, श्यामरतन यादव, गौतम यादव, रमेश दीवार, प्यारेलाल साहू, ग्राम पनगांव उत्तम पटेल, कनक पटेल, विरेन साहू ग्राम खटियापाटी परसराम साहू शत्रुघ्न ध्रुव शत्रुघ्न साहू मोहनलाल साहू राजेंद्र साहू झब्बू घृतलहरे मनहरण कौसर ग्राम बिटकुली रामकुमार साहू हीराराम कंवर, बुधारू ग्राम लवनबन, हरिशंकर सेन रामकुमार सेन, संदीप मन्हारे, बृजभूषण डहरिया उमाशंकर डहरिया सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।