बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2025-26 के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की तैयारी कर स्कूलों में पुस्तक का वितरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरदा में शाला प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक रखा गया था। बैठक उपरांत स्कूली छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के रूप में मौजुद शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव, प्रभारी प्राचार्य यशवेन्द्र कुमार ताम्रकार के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को अतिथियों की उपस्थिति में पुस्तक का वितरण किया गया। लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं नियमित स्कूल पहुंचकर अच्छे से पढ़ाई करे। आज के बच्चे कल का भविष्य है। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करे और अपने माता-पिता एवं शिक्षकों, एवं देश का नाम रौशन करे। इस दौरान शिक्षकगण मूलचंद कृष्णा, एम.के.साहू, दुर्गेश्वरी बघेल, गुप्ता, एम.के.तारक, जांगडे सर, सविता पाटले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।