रोजाना एजेंसी का चक्कर काट रहे है उपभोक्ता, ईकेवाईसी नहीं होने पर कट सकता है कनेक्शन
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
घरेलू एवं कर्मिशियल गैस उपभोक्ताओं को चिन्हित करने के लिए गैस कंपनियों की ओर से ई-केवाईसी अभियान चलाया गया। वही, जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराया है तो अपने गैस एजेंसी में पहुंचकर ई-केवाईसी करा सकते लेवे। ई-केवाईसी नहीं होने पर उपभोक्ताओं को सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। इस प्रकार की जानकारी दी जा रही है। ताकि सभी उपभोक्ताओ को इसका लाभ मिल सके। लेकिन लवन के इण्डेन गैस एजेंसी में अभी तक बहुतायत मात्रा में उपभोक्ताओं का डाटा नहीं होने पर ई-केवाईसी का काम नहीं हो रहा है। जिसके चलते उपभोक्ता परेशान है।
उल्लेखनीय है कि लवन इण्डेन गैसे एजेंसी में घरेलू एवं सामान्य उपभोक्ता को मिलाकर 18 हजार उपभोक्ता होना बताया गया। जिसमें से 12 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन लवन में चल रहा है। शेष 6 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन को बलौदाबाजार के बम्लेश्वरी गैस एजेंसी होना बताया जा रहा है। उक्त एजेंसी में उपभोक्ताओं का डाटा होने के चलते लवन इण्डेन में 6 हजार उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है। बम्लेश्वरी गैस एजेंसी से डाटा लवन भेजने के संबंध में शिवमंगल सिंह चौहान नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष प्रवीण देवगडे एरिया प्रभारी इण्डियन आयल कॉपोरेशन छ.ग. का दिनांक 13 मई 2025 को पत्र लिखकर गैस कनेक्शन का डाटा लवन इण्डेन गैस में भेजने के लिए पत्र में लिखा है। नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि लवन के साथ आसपास के 75 गांव आते है। अधिकांश उपभोक्ता 30 से 25 किमी दूर से आते है। जिनका ई-केवाईसी नहीं की वजह से गैस नहीं मिलने पर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए मैंने लिखित में पत्र लिखकर डाटा भेजने के संबंध में कहा गया है। लेकिन अभी तक संबंधित गैस एजेंसी से डाटा नहीं भेजा गया है। घरेलू एवं सामान्य उपभोक्ता काफी परेशान है। वही, समय पर उक्त कनेक्शनधारियों का कनेक्शन को संबंधित गैस एजेंसी में ट्रांसफर नहीं गया तो कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही उसका कनेक्शन भी बंद हो सकता है। ऐसे उपभोक्ताओं को गैस सब्सिडी का लाभ मिलना बंद हो जायेगा। वही, 6 हजार उपभोक्ताओं में से अधिकांश उपभोक्ता गैस कनेक्शन का ई-केवाईसी कराने के लिए रोजाना इण्डेन गैस एजेंसी लवन का चक्कर काट रहे है, लेकिन उसका उसका कनेक्शन ही बम्लेश्वरी गैस एजेंसी से लवन में ट्रांसफर नहीं हो पाने की वजह से उपभोक्ता परेशान हो रहे है। हालांकि इसके संबंध एजेंसी संचालक के द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी देने की बात कहीं जा रही है। वही, जानकारी होने के बावजूद संबंधित विभाग भी इस ओर रूचि लेते हुए नहीं दिखाई दे रहे है।
क्या कहते है एजेंसी संचालक
लवन इण्डेन गैस एजेंसी में 18 हजार उपभोक्ता थे, जिनमें से 6 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन को लवन में ट्रांसफर नहीं किया गया है। इसके संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। 12 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन लवन में है, लेकिन 6 हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन लवन में नहीं होने के चलते ई-केवाईसी का कार्य नहीं हो सका है।
धनेश टण्डन, संचालक
इण्डेन गेस एजेंसी लवन