बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत राज्य सरकार बरसात के मौसम में राशन कार्डधारी हितग्राहियो क़ो सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से बरसात पूर्व जून जुलाई एवं अगस्त सहित तीन माह का चावल एक मुश्त दिया जा रहा है। इस कड़ी में ग्राम पंचायत कोनारी में मां शीतला महिला समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान में 03 जून से राशन कार्डधारी हितग्राहियो को तीन माह का एक मुश्त चावल वितरण प्रारंभ किया गया। राशन कार्डधारी हितग्राही देवमति नवरंगे सतवंतिन बाई बिंदा बाई उमा बाई मुन्नी बाई अंघन बाई ने कहा कि सरकार द्वारा 3 माह का चावल एक मुश्त दिया जा रहा है ठीक उसी तरह नमक और शक्कर को भी 3 माह का एक मुश्त दिया जाना चाहिए। वही राशन कार्ड में मिल रहे चावल के भरोसे जीवन यापन कर रहे हैं कई राशन कार्डधारी गरीब महिलाओं के चेहरों पर खुशी की लकीर स्पष्ट रूप से दिखाई दी। चावल वितरण के दौरान जनपद सदस्य अश्वनी रजक सरपंच अनुराधा पाठक पंच लोकनाथ साहू गिरीश ध्रुव घना साहू कौशल पटेल सहित कई राशन कार्डधारी हितग्राही उपस्थित थे।