बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जिले के लवन थाना अमित पाटले ने चार्ज संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने थाना प्रभारियो का तबादला किया था। इस तबादले के तहत लवन थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा को सुहेला थाना प्रभारी तो सुहेला थाना प्रभारी रहे अमित पाटले को लवन का थाना प्रभारी बनाया गया।
निरीक्षक अमित पाटले ने 01 जून दिन रविवार को लवन थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया।नवपदस्थ थाना प्रभारी ने इस संवाददाता से चर्चा के दौरान कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखना एवं असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसने तथा लोगों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं काननू व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ आमजनों की सुरक्षा एवं काननू के खिलाफ काम करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए हमेशा तत्पर रहेेंगे। क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां बर्दास्त नहीं की जायेगी। अवैध कार्य में लिप्त लोग बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने आमजनों से पुलिस की सहायता करने की अपील की। थाना प्रभारी पाटले ने आगे कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई लगातार करने की बात कही, उन्होंने कहा कि अवैध शराब विक्रय व होटलों व ढाबों पर होने वाली नशाखोरी, जुआ सट्टा को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा, जनता में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही क्षेत्रवासियों के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास वह करेंगे।